15 मई 2003, बागेश्वर, तिलसारी गाँव
हिन्दी साहित्य, राजनीतिक शास्त्र व समाज शास्त्र से बी.ए। 'पगडंडी' में कार्यरत व हिन्दी साहित्य में अध्ययनरत्। आकाशवाणी व अन्य मंचों से कविताओं का प्रसारण। प्रमुख काव्य रचनाएं 'तड़पती न्यौली', 'ईजा की महरूम साड़ी' आदि।